Employees DA Hike, Bank Employees DA Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। उन के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन में 57000 तक की वृद्धि देखी जाएगी।
महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया
बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। तिमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी अगस्त सितंबर अक्टूबर के लिए की गई है। इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। एआईसीपीआई आंकड़े के तहत अप्रैल 2023 तक के लिए आंकड़े 8822.12, मई 2023 के लिए 8854.99 जबकि जून 2023 के लिए 8966.74 रिकॉर्ड किया गया है।
डीए स्लैब 632 रिकॉर्ड
एवरेज सीपीआई आंकड़े 8881 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया जबकि डीए स्लैब 632 रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले DA की अंतिम स्लैब 596 रिकॉर्ड की गई थी। अगस्त सितंबर अक्टूबर तिमाही के लिए महंगाई भत्ते में 36 स्लैब की बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की गई है।
महंगाई भत्ते की दर वेतन की 44.24% होगी
अगस्त सितंबर अक्टूबर 2023 महीने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते की दर वेतन की 44.24% होगी। ऐसे में उन्हें बेसिक पे के 44.24% को महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।