किसानों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा डीजल पर अनुदान, ये होंगे पात्र-नियम, जानें कैसे करें योजना के लिए आवेदन

धान, मक्का व दूसरे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए बिहार सरकार किसानों को डीजल अनुदान दे रही है। प्रति एकड़ 750 रुपये की दर से प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ खेत के लिए डीजन अनुदान देय होगा।

Pooja Khodani
Published on -
mp farmers news

Diesel Subsidy Yojana In Bihar : बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत धान, मक्का व दूसरे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर अनुदान मिलेगा। इसमें प्रति एकड़ 750 रुपये की दर से प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ खेत के लिए डीजन अनुदान देय होगा, इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो गई है।

जानिए क्या है डीजल सब्सिडी योजना

  • बिहार सरकार ने धान, मक्का, जूट, दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों  व दूसरे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के लिए डीजल पर अनुदान देने के लिए डीजल सब्सिडी योजना शुरू की है।इसका लाभ 26 जुलाई से 30 अक्टूबर 2024 के बीच लिया जा सकता है।
  • इसमें प्रति एकड़ 750 रुपये की दर से प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ खेत के लिए डीजन अनुदान देय होगा।डीजल सब्सिडी योजना में अनुदान की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • सब्सिडी के लिए जिला अधिकारी की तरफ कृषि टास्क फ़ोर्स का निर्माण करना पड़ेगा, जिसके बाद ही वितरण का फैसला लिया जाएगा।अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी दी जाएगी।
  • किसी भी तरह की समस्या पर किसान डीजल अनुदान अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति के समक्ष लिखित शिकायत कर सकते हैं। किसानों की शिकायतों पर 15 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई होगी।

किस तरह किसानों को मिलेगा लाभ

  • एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ का लाभ मुख्य फसल की तीन सिंचाई के लिए अधिकतम प्रति सिंचाई 750 रूपये प्रति एकड़ की दर से 2250 रूपये अनुदान राशि देय है।
  • एक किसान को धान का बिचड़ा बचाने धान, मक्का, अन्य खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की एक ही खेत के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपया प्रति एकड़ की दर से अनुदान देय होगा।
  • धान और जुट फसल के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। लाभार्थी किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा, जो 9600 से 14500 तक हो सकता हैं।
  • खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए 30 अक्टूबर, 2024 तक डीजल क्रय करने पर अनुदान देय होगा ।
  • 15 नवंबर तक सभी किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक,हल्का कर्मचारीव पंचायत सेवक अनिवार्य रूप से सभी किसानों के आवेदन का सत्यापन करेंगे और फिर 30 नवंबर तक सभी दावे का भुगतान कर दिया जायेगा।

ये दस्तावेज जरूरी

किसानों को इसके लिए उनके पंजीयन संख्या, लाभर्ती का फोटो, लाभार्थी का आवास प्रमाण पत्र चाहिए होगा। किसान का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, डीजल विक्रेता की रसीद और किसान के नाम का बैंक खाता के साथ पासबुक की कॉपी।

कैसे करें डीजल अनुदान के लिए आवेदन

  • सबसे पहले बिहार सरकार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agridep-bih@nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचकर, पंजीकरण सेक्शन पर जाएं और ‘रजिस्ट्रेशन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘पंजीकरण करें’ पर क्लिक करने से एक नया फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में ‘डेमोग्राफी + ओटीपी’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और  इसको भरने के बाद एक ओटीपी  द्वारा इसका सत्यापन होगा और प्रोसेस के बाद लाभार्थी का लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा।
  • कृषि विभाग के होम पेज पर ‘बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 डीजल सब्सिडी’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर जाकर अपनी रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म आएगा, इस फॉर्म के सभी विवरण भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन की रसीद का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

महत्वपूर्ण लिंक-

https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html 

https://dbtagriculture.bihar.gov.in 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News