Destinations : गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। क्योंकि गर्मियों में बच्चों की छुट्टी होने के साथ-साथ बड़े भी सुकून के पल बिताने के लिए वेकेशन ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी अप्रैल और मई के महीने में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आपको गर्मी के मौसम में गलती से भी नहीं जाना चाहिए। अगर आप चले जाते हैं तो आपकी ट्रिप का मजा खराब हो जाएगा। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों के लिए अच्छी नहीं मानी जाती हैं। तो चलिए जानते हैं –
यह है वह 5 Destinations
तमिलनाडु
मई से लेकर जून के महीने तक तमिलनाडु घूमने जाने से बचना चाहिए। दरअसल इस दौरान वहां पर सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं और आपकी ट्रक का मजा भी खराब हो सकता है। अगर आप सुकून के पल बिताना चाहते हैं और गर्मी से बचने के लिए ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं तो तमिलनाडु जाने से बचना चाहिए।
गोवा
गोवा तो वैसे इन दिनों लोगों की पसंद बना हुआ है। लेकिन गर्मियों में गोवा भूल कर भी नहीं जाना चाहिए। क्योंकि गोवा में समुद्र तट के किनारे घूमने के बाद गर्मी से लोग परेशान हो जाते हैं। मई से लेकर जुलाई तक यहां का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहता है। इस वजह से आपके ट्रिप खराब हो सकती है। अगर आप कहीं अच्छी जगह घूमने जाना चाहते हैं तो गोवा को छोड़कर दूसरे डेस्टिनेशन की तलाश करें।
राजस्थान
गर्मियों में घूमने के लिए राजस्थान अच्छी जगह नहीं मानी जाती है। क्योंकि यहां पर गर्मी में सबसे ज्यादा तापमान रहता है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो जाते हैं। उनकी ट्रिप भी खराब हो जाती है। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होता है।
चेन्नई
गर्मियों के दौरान चेन्नई घूमने का प्लान अगर आप बना रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दीजिए। क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। टेंपरेचर अधिक होने की वजह से घूमना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप चेन्नई को छोड़कर कोई ऐसी जगह की तलाश करें जहां का तापमान कम हो और आपकी तरफ भी मजेदार हो।
मध्यप्रदेश
अगर आप मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों में आप मध्य प्रदेश के मांडू, भीमबेटका, भोजपुर, विदिशा और सांची जैसी जगहों पर भी जाने से बचना चाहिए। क्योंकि गर्मी के मौसम में यहां का तापमान सबसे अधिक होता है। इस वजह से आप अच्छे से भी घूम नहीं पाएंगे और गर्मी की वजह से आपको कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप कुछ ऐसे डेस्टिनेशन की तलाश करें। जहां आपको ज्यादा गर्मी ना महसूस हो और आपके ट्रिप सुकून से बीते।