दिल्ली के राजेंद्र नगर में पार्कों में इंजेक्शन और ड्रग्स की खबर सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार पर सीधा हमला किया है। AAP के नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्कों में मिलने वाले ड्रग्स और इंजेक्शन की तस्वीरें दिखाकर आम जनता को सचेत किया। उनका कहना है कि यह समस्या सिर्फ किसी छोटे इलाके तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में फैली हुई है और स्थानीय विधायक के घर के पास भी नशे का कारोबार जारी है।
पार्कों में ड्रग्स की हकीकत
AAP नेता दुर्गेश पाठक ने बताया कि राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायण गांव के तमाम पार्कों में नशे के इंजेक्शन खुलेआम मिल रहे हैं। यह इलाका प्रधानमंत्री आवास से सिर्फ 7-8 किलोमीटर दूर है और यहां युवा आसानी से ड्रग्स हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्कों में इस्तेमाल किए हुए 200 से लेकर 1000 तक इंजेक्शन पड़े मिले। दुकानों पर भी कोड वर्ड या पुराने परिचय के आधार पर तुरंत ड्रग्स की बॉटल और इंजेक्शन मिल जाते हैं। यह स्थिति स्थानीय युवाओं और बच्चों के लिए खतरनाक है।
बीजेपी विधायक पर सीधे आरोप
दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में इस नशे की समस्या की जिम्मेदारी स्थानीय बीजेपी विधायक की है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के यह हालात विधायक के घर से सिर्फ 200-300 मीटर की दूरी पर भी मौजूद हैं। AAP नेता ने जोर देकर कहा कि ऐसे हालात शहर के किसी भी हिस्से के लिए चिंता का विषय हैं और स्थानीय प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।
समस्या को उठाया था पहले भी
AAP नेता ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले ही विधानसभा में ड्रग्स की समस्या को उठाया था। उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारी और जिम्मेदार लोगों से मिलकर उन्होंने समाधान की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दुर्गेश पाठक ने स्पष्ट किया कि तब से हालात और बिगड़ गए हैं। उनका कहना है कि युवाओं और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कदम उठाना जरूरी है।





