कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा डबल गिफ्ट! कैबिनेट बैठक आज, डीए वृद्धि-बोनस हो सकता है फैसला

खबर है कि दीपावली के अवसर पर बोनस, महंगाई भत्ते में वृद्धि और दीपावली से पहले वेतन भुगतान के रूप में प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को राहत देने के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।

Pooja Khodani
Published on -
Employees news

Uttarakhand Employees Bonus/DA Hike : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। दिवाली से पहले एडवांस सैलरी, बोनस और महंगाई भत्ता वृद्धि की सौगात मिल सकती है, क्योंकि उत्तराखंड सचिवालय संघ के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी है।संभावना है कि आज बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस और डीए के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

दरअसल, उत्तराखंड सचिवालय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अक्टूबर माह का वेतन 31 अक्टूबर से पहले,  5400 ग्रेड वेतन तक अराजपत्रित कार्मिकों को दिवाली बोनस और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुरोध किया था, जिस पर उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दी ।सुत्रों की मानें तो आज कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि और बोनस का प्रस्ताव आ सकता है और मंजूरी मिलने के बाद इस संबंध में दिवाली से पहले आदेश जारी हो सकते है।

इन मांगों पर भी बनी है सहमति

इसके अलावा अक्टूबर 2005 से पूर्व भर्ती विज्ञप्ति के आधार पर लगे कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ देने का आश्वासन भी सीएम ने दिया । वित्त विभाग में लंबित संघ की अन्य मांगों और 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ पेंशन में जोड़ने की मांग पर सीएम ने सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव वित्त को दिए हैं।वही 31 अक्टूबर को दीपावली अवकाश भी सरकार घोषित कर सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News