Salary Hike, Employees : बिहार सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल वोकेशनल कोर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया गया है। लंबे समय से कर्मचारी वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे। जिस पर सहमति बन गई है। बिहार विश्वविद्यालय के आईएमसी की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। कई कॉलेज में वोकेशनल कोर्स पर कार्यरत कर्मियों के वेतन में दो से तीन हजार रुपए की वृद्धि देखी जाएगी।
वेतन में अधिकतम 3000 तक की वृद्धि
बर्बू में गुरुवार को कुलपति शैलेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनेटरी कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें एजेंडा पेश किया गया था। बैठक में प्रीति और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के साथ ही उनके वेतन में अधिकतम 3000 तक की वृद्धि देखी जाएगी।
10 वर्ष से अधिक समय से वोकेशनल में कार्यरत तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के वेतन 15000 से बढ़कर 18000 रुपए कर दिए गए हैं। 10 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के वेतन में 2000 का इजाफा किया गया। उनके वेतन 12000 से बढ़कर 14000 रुपए किए गए हैं।
10 वर्ष से कम अवधि में काम कर रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के वेतन में 1000 की वृद्धि की गई है। इसे 12000 से बढ़ाकर 13000 रुपए किया गया जबकि तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के वेतन 15000 से बढ़कर 16000 रुपए किए गए हैं।
स्वीपर के वेतन 4000 से बढ़ाकर 5000 किए गए हैं जबकि रिसोर्स पर्सन के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इसे 650 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए किया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के साथ ही जल्द इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे। इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में इजाफा देखा जाएगा।