नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों (Government Employee) के लिए काम की खबर है। 1 सितंबर से पीएफ के नियम बदलने वाले है।केंद्र सरकार ने PF खातों में आधार वेरिफिरेशन और सीडिंग करना अनिवार्य किया है, इस लिंकिंग प्रक्रिया को 1 सितंबर से पहले कराना होगा, वरना आपके पीएफ (PF Fund) की राशि अटक सकती है।वही 8.5 प्रतिशत की दर से मिलने वाली ब्याज का लाभ भी नहीं मिलेगा।
Employment : युवाओं के रोजगार को लेकर सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान
दरअसल, आप अगर पेंशन फंड की सरकारी संस्था इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के सदस्य हैं तो आपको अपने पीएफ के अकाउंट को आधार से लिंक कराना जरूरी है। EPFO के नए नियमों के अनुसार 1 सिंतबर से पहले EPF सब्स्क्राइबर को अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना होगा। EPFO ने PF और UAN को आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले इसकी डेडलाइन एक जून थी जोकि बढ़ाकर 31 अगस्त की गई है,ऐसे में एक सितंबर से पहले पीएफ अकाउंट अपडेट कर लें वरवा आपको 8.5 प्रतिशत की दर से मिलने वाली ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा।
Sex Racket: व्हाट्सएप पर होती थी लड़कियों की बुकिंग, फोन पे से होती थी मनी ट्रांसफर
अपने सर्कुलर में EPFO ने सभी ऑफिसों को कहा है कि एक सितंबर से इस नियम को लागू करने के लिए तैयार रहे हैं। EPFO की तरफ से आधार लिंक (Aadhar Link) करने पर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगर आपके आधार के जरिए नाम, लिंग, उम्र जैसी जरूरी जानकारी को EPF खाते से मैच करवाया जाएगा। अगर दोनों जानकारी सही नहीं हुई तो आपके अकाउंट पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति आधार लिंक नहीं करेंगे उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना होगा।
ऐसे करें पीएफ को आधार से लिंक
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और लॉगिन करें।
- यहां ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें. फिर ई-केवाईसी पोर्टल पर जाएं, यहां link UAN aadhar पर क्लिक करें।
- अपना UAN नंबर और मोबाइल नंबर अपलोड करें, जो UAN अकाउंट के साथ रजिस्टर हो।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. अब ओटीपी बॉक्स में इसे दर्ज करें।
- 12 नंबर का आधार नंबर डालकर फॉर्म को सबमिट कर दें. अब ओटीपी वेरिफिकिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा, जिससे आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा।
- इस वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
मिस्ड कॉल के जरिए आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
- इसके बाद ईपीएफओ संदेश के जरिए आपके पीएफ खाते की पूरी डिटेल आपको नंबर पर भेज देगा।
- आप SMS के जरिए भी अपना पीएम बैंलेंस जान सकते हैं।
- 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG (आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा।