नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। मई का महीना खत्म होने से पहले पेंशन पर पेंशनरों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपका पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर (PPO Number) गुम हो गया है तो आपकी पेंशन में बाधा या रुकावट आ सकती है।चुंकी PPO एक यूनिक नंबर होता है जिसके आधार पर ही पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है।
Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी! किसानों को होगा लाभ
दरअसल,EPFO द्वारा एम्पलॉई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले पेंशनधारकों (Pensioners) को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) कहा जाता है। इसी के आधार पर पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है,अगर ये खो जाए या फिर गुम हो जाए तो पेंशन निकालने में परेशानी हो सकती है, हालांकि आप इसे आसानी से दोबारा हासिल भी कर सकते हैं।EPFO की ओर से लाभार्थी की पहचान के लिए दिए गए पीपीओ नंबर से सैलरी स्टेटस चेकर करने आदि की भी सुविधा मिलती है।पेंशन संबंधित किसी भी तरह के काम या शिकायत के लिए EPFO में PPO नंबर देना अनिवार्य होता है।
Gold Silver Rate Today : चांदी में भारी गिरावट, पुराने रेट पर सोना, जानें आज का भाव
बता दे कि 12-अंकीय PPO नंबर प्रत्येक पेंशनभोगी के लिए यूनीक होता है और सभी कम्युनिकेशन के लिए एक रेफ्रेंस नंबर के रूप में कार्य करता है। प्रत्येक PPO के पहले 5 अंक PPO जारी करने वाले प्राधिकरण के कोड नंबर को रेप्रेजेंट करते हैं, अगले 2 अंक जारी करने के साल को इंगित करते हैं, और अगले 4 अंक PPO की अनुक्रमिक संख्या को इंगित करते हैं, जिसमें अंतिम अंक कंप्यूटर चेक अंक के रूप में कार्य करता है। PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होने से एक बैंक की दूसरी ब्रांच में अपना अकांउट ट्रांसफर करना भी आसान होता है।
ऐसे पाएं दोबारा अपना PPO
- सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
- अब ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आप ‘Know Your PPO No’ पर क्लिक करें।
- यहां आप अपना वो बैंक अकाउंट नंबर भरें जिसमें आपकी हर महीने पेंशन आती है। आप चाहे तोअपना PF नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- सारी डिटेल्स भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें फिर आपको आपका पीपीओ नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इन तरीकों से चेक कर सकते है अपना बैलेंस
- EPFO सब्सक्राइबर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजकर EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए “EPFOHO UAN ENG” लिखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दें।
- SMS मिलने पर ईपीएफओ बदले में आपको पीएफ खाते की शेष राशि की जानकारी भेजेगा।
- EPFO धारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर का नंबर पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड और EPFO मेंबर को UAN, KYC डिटेल्स में लिंक होना चाहिए।
- ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद, अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login# पर लॉग इन भी अपनी पासबुक देख सकते हैं।
- ईपीएफओ सदस्य ‘उमंग’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि और ईपीएफ विवरण देख सकते हैं।
- इसके लिए कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर जाएं और पासबुक देखें पर क्लिक करें।
- कर्मचारी भविष्य निधि में अपनी शेष राशि की जांच करने के लिए, आपको यूएएन दर्ज करना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा।