Avadh Ojha: इतिहास के मशहूर शिक्षक और हर भारतीय की इंस्टाग्राम और यूट्यूब रील का एक बड़ा हिस्सा रहने वाले अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। अंदाज यह भी लगाया जा रहा है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।
आपको बता दें इससे पहले अवध ओझा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से प्रयागराज के लिए और कांग्रेस से अमेठी के लिए टिकट मांगने की खबरें सामने आ चुकी है। आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की खबरों के बाद लोग अवध ओझा के स्टैंड को लेकर भी अलग-अलग सवाल खड़े कर रहे हैं।
कभी कही थी अवध ओझा ने राजनीति में ना आने की बात
28 नवंबर 2022 को जारी The Lallantop के इंटरव्यू के दौरान अवध ओझा ने साफ तौर पर स्पष्ट किया था “मैं कभी चुनाव नहीं लडूंगा कभी नहीं” हालांकि राज्यसभा को लेकर उनका कहना था यदि राज्यसभा की पेशकश आती है तो वह मना नहीं करेंगे।
क्या वो चुनाव के लिए 500 करोड़ देंगे
चुनाव लड़ने के सवाल पर उनका कहना था कि मुझे कई लोग कह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं, पर क्या मेरे चुनाव लड़ने के लिए वह 500 करोड रुपए मुझे देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इलाहाबाद में स्कूल खोलने की कही थी बात
अपने इस इंटरव्यू के दौरान ओझा ने साफ तौर पर स्पष्ट कहा था कि वह 2023 में इलाहाबाद में एक स्कूल खोलेंगे। उनका कहना था कि पढ़ाई लिखाई ने उन्हें पैसा, इज्जत, नाम दिया है और इसीलिए वह इस विधा को आगे बढ़ाएंगे।
लेकिन आज अवध ओझा का आम आदमी पार्टी में शामिल होना और यहां तक की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा चुनाव लड़ने की खबरें सामने आना निश्चित तौर पर इस बात को तो स्पष्ट करता है कि बीते दो सालों में अवध ओझा का न केवल हृदय परिवर्तन हुआ है बल्कि 2023 में खुलने वाला स्कूल भी अब कुछ समय के लिए और इंतजार करेगा।
कौन है अवध ओझा (Avadh Ojha)
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 के दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था। इनके पिता पेशे से पोस्ट मास्टर थे और मां वकील थीं। अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अवध ओझा यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आए जहां अथक प्रयासों के बाद भी मैंस क्वालीफाई करने में कठिनाई बनी रही।
इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद में पढ़ाना शुरू किया, शुरुआत में पढ़ाने के स्टाइल को लेकर छात्रों द्वारा नेगेटिव फीडबैक दिया गया इसके बाद ओझा ने इस संपूर्ण रूप से बदल लिया और छात्रों के बीच लोकप्रिय होते गए। 2020 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल RAY अवध ओझा शुरू किया।