फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की जानी-मानी सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की हैदराबाद स्थित अपने निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनके कमरे से भारी मात्रा में कार्बन-मोनोऑक्सीड के सिलेंडर बरामद हुए है। 35 वर्षीय प्रत्यूषा गरिमेला काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थी।

तेलंगाना पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस ने कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सूंघने की वजह से ही प्रत्यूषा की मौत की संभावना जताई है।

शव के पास से बरामद नोट ने इसे और पुख्ता कर दिया है। बंजारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने बताया कि प्रत्यूषा के कमरे से एक नोट मिला है। जिसमें लिखा है, “मैं बहुत अकेला महसूस कर रही हूं और डिप्रेशन में हूं।” हालांकि, उन्होंने इस नोट में किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है।

ये भी पढ़े … गेम खेलने से मना किया तो बच्चियों ने लगा ली फांसी

बता दे 2013 से अपना लेबल शुरू करने के बाद प्रत्यूषा ने काफी अच्छी तरक्की की थी। वह देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनर्स में से एक थी। इससे पहले उन्होंने अमेरिका से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था और वापस आकर हैदराबाद में बतौर फैशन डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने टॉलीवुड सहित बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों के साथ भी काम किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, काजोल, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, श्रिया सरन, काजल अग्रवाल, जूही चावला, गौहर खान, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर के नाम शामिल हैं।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News