पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, राहुल ने ऐसे किया दादी को याद

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Death Anniversary of Indira Gandhi) की आज रविवार को 31 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। 37 साल पहले 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सरकारी आवास 1 सफदजंग रोड पर हत्या कर दी गई थी।  इंदिरा गांधी की सुरक्षा में तैनात सब इन्स्पेक्टर बेअंत सिंह और कॉन्स्टेबल  सतवंत सिंह ने गोलियां चलाकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी। राहुल गांधी ने दादी को याद करते हुए शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की समाधि शक्ति स्थल पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पुष्पांजलि अर्पित की।  राहुल ने ट्वीट किया – मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

ये भी पढें – National Unity Day 2021: ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर CM-PM ने किया नमन

उधर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर इंदिरा गांधी के अंतिम भाषण के कुछ अंश पोस्ट करते हुए उन्हें याद किया।  कांग्रेस ने ट्वीट किया – देश की सेवा करते हुए देश पर न्योछावर हो जाना ही देश के प्रति असली समर्पण है। प्रत्येक देशवासी का राष्ट्र के विकास में योगदान सुदृढ़ एवं उर्जावान राष्ट्र का निर्माण करता है।

ये भी पढ़ें – Sabyasachi पर गृह मंत्री नरोत्तम का बड़ा एक्शन-24 घंटे में विज्ञापन हटाएं वरना होगी FIR


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News