फिसलकर गिरने से तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर को आई चोटें, यशोदा अस्पताल में भर्ती

भावना चौबे
Published on -

K Chandrashekhar Rao: तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव को पैर में चोट लगने की वजह से यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कल रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्म हाउस में वे अचानक फिसलकर गिर गए थे। जिस वजह से उन्हें पीठ और पैर में चोटें आई है। केसीआर के फिसलने की खबर मिलते ही पूरा परिवार यशोदा अस्पताल पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक केसीआर का यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज सुबह तक वे असपताल में ही रूखेंगे। फिलहाल केसीआर की तबीयत स्थिर है। केसीआर की बेटी कविता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर पिता की हालत की जानकारी दी है।

बेटी ने ट्वीट कर बताया हाल

केसीआर की बेटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्वीट कर केसीआर के गिरने की जानकारी दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, कि “बीआरएस सुप्रीमो केसीआर को मामूली चोटें आई है और फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में है। मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।”

विधान सभा चुनाव में बीआरएस को मिली हार

आपको बता दें, तेलंगाना में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे। इनमें केसीआर की पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका लगा है। 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में बीआरएस सिर्फ 39 सीटें ही जीतने में सफल रही। पार्टी सत्ता से बाहर हो गई, केसीआर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से रह गए। वहीं, कांग्रेस ने तेलंगाना में प्रचंड बहुमत हासिल की है। कांग्रेस ने 64 सीटें जीत कर पहली बार राज्य में सरकार बनाई।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News