Jharkhand employees DA Hike: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। नए साल में हेमंत सोरेन सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। 24 दिसंबर को हुए कैबिनेट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने डीए वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है। अब कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53% डीए का लाभ मिलेगा।
दरअसल, दिसंबर अंत में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मियों को देय DA में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच गया है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से दिसंबर 2024 तक का एरियर भी मिलेग। राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी इस वृद्धि का लाभ समान रूप से प्राप्त होगा। राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा।
एरियर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
- वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सेवीवर्ग, जिनके वेतनमान / वेतन संरचना का पुनरीक्षण (सप्तम वेतन पुनरीक्षण) 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से किया गया है, उन्हें 1 जुलाई, 2024 के प्रभाव से वेतन का 53% महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए।
- झारखंड सेवा संहिता के परिभाषित नियम-34 (ए) के अनुसार मूल वेतन पर DA देय है, परंतु विशेष वेतन/वैयक्तिक वेतन इत्यादि पर देय नहीं होगा।हालांकि छह महीने के एरियर्स के संदर्भ में संकल्प पत्र में में कोई जिक्र नहीं है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से एरियर्स के नकद भुगतान या GPF में समायोजन को लेकर अलग से निर्देश जारी कर सकती है।
Jharkhand DA Hike Order