7th Pay Commission DA Hike : दिवाली धनतेरस से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने एक करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने डीए/डीआर में चार फीसदी वृद्धि का ऐलान किया है, जिसके बाद कर्मचारियों पेंशनरों का डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी पहुंच गया है।चुंकी नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी मिलेगा।
मोदी सरकार के इस फैसले से 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनरों की सैलरी पेंशन में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।इस फैसले के चलते सरकार के खजाने पर 9448 करोड़ रुपये के करीब बोझ आएगा।
ऐसे होगा डीए वृद्धि के बाद सैलरी का कैलकुलेशन
- डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है।
- केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
- पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
जानिए किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी?
- किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो 50% पर महंगाई भत्ता 27,600 रुपये बनता है और 53 फीसदी पर यही महंगाई भत्ता बढ़कर 29,256 रुपये हो जाएगा। यानी कर्मचारियों का वेतन 29,256 रुपये – 27,600 रुपये = 1,656 रुपये बढ़ेगा।
- किसी कर्मचारी का मूल वेतन 30 हजार रुपये है और महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ने पर वेतन 900 रुपये बढ़ जाएगा। अगर मूल वेतन, डीए और आवास भत्ता यानी एचआरए जोड़कर कर्मी को पहले 55000 हजार रुपये मिलता था, तो अब उसे 55,900 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
- किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक मंथली सैलेरी 25000 रुपये है तो 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते में 750 रुपये की बढ़ोतरी आएगी, पहले जहां 12500 रुपये महंगाई मिल रहा था वो बढ़कर अब 13250 रुपये मिलेगा।
- एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 46,200 रुपये है। 50% डीए के हिसाब से उसे 23,100 रुपये मिलते थे, अब डीए बढ़कर 53% हो गया है तो उसे 24,486 रुपये डीए के मिलेंगे। यानी अक्टूबर से उसे 1,386 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
- अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक वेतन 50000 रुपये तो पहला जहां 50 फीसदी महंगाई भत्ता के हिसाब से उन्हें 25000 रुपये मिल रहा था वो 53 फीसदी महंगाई भत्ते के होने के बाद 26500 रुपये मिलेगा, यानि हर महीने 1500 रुपये वेतन बढ़कर जाएगा।
- किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।
- एक पेंशनर को 50,400 रुपये पेंशन मिलती है। 50 फीसदी डीआर के हिसाब से उन्हें 25,200 रुपये मिलते थे। अब डीआर बढ़कर 53 फीसदी हो गया है तो उन्हें 26,712 रुपये डीआर के मिलेंगे। यानी उनकी पेंशन में 1,512 रुपये का इजाफा होगा।
- किसी रिटायर्ड कर्मचारी को 50,000 रुपये की पेंशन मिलती है, फिलहाल 50% के हिसाब से उन्हें डीआर के तौर पर 25,000 रुपये मिलते है तो 53% पर डीआर 1,500 रुपये बढ़कर 26,500 रुपये और पेंशन बढ़कर 51,500 रुपये हो जाएगी।
(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)