नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (Dearness Allowance) की सौगात दी है, वही दूसरी तरफ वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) पर मिलने वाले ब्याज की रेट 8.5 फीसदी को मंजूरी दे दी है।मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस फैसले के बाद EPFO ने पीएफ खाताधारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर करना शुरु भी कर दिया है।माना जा रहा है कि दिवाली से पहले सभी के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रशासन को सौंपी जिम्मेदारी, कलेक्टरों से मांगी जानकारी, ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों 6.5 करोड़ कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज अंशधारकों के खाते में जमा करने की तैयारी में है। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया था और इस प्रस्ताव को फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry) की मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे दिवाली से पहले हरी झंड़ी मिल गई है, ऐसे में कर्मचारियों के खाते में राशि ट्रांसफर (Money Transfer) होने का सिलसिला शुरु हो गया है।EPFO का कहना है कि दिवाली से पहले सभी खाताधारकों के ब्याज का पैसा मिल जाएगा।
MP के अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ा झटका, सेवा होगी समाप्त, लिस्ट हो रही तैयार
गौरतलब है कि देश के 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी द्वारा अपने वेतन (salary) की एक निश्चित राशि प्रोविडेंट फंड (PF Account) के रूप में जमा कराई जाती है, जिसके एवज में कर्मचारियों को हर साल रिवाइज में ब्याज दरों पर ब्याज दिया जाता है। 2020 में EPFO ने मार्च 2020 में PF ब्याज दर को घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया था।वही जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज मिलता है। जबकि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8% का ब्याज मिल रहा है।
EPFO ने कर्मचारियों को किया अलर्ट
EPFO ने 23 अक्टूबर 2021 को ट्वीटर के माध्यम से सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है,जिसमें पीएफ खाताधारकों (PF Account) को व्यक्तिगत जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की बात कही गई है, ताकी कोई भी लापरवाही ना हो और PF का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे। EPFO ने अपने 6 करोड़ PF खाताधारकों को निजी जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड को लेकर अलर्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि EPFO कभी भी फोन कॉल पर अपने खाताधारकों से UAN Number, Aadhaar Number, PAN Number या बैंक (Bank Account) डिटेल नहीं मांगता है और न ही अपने अकाउंट होल्डर को कोई फोन कॉल करता है।
इन तरीकों से चेक करें अपना बैलेंस
- EPFO सब्सक्राइबर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजकर EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए “EPFOHO UAN ENG” लिखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दें।
- SMS मिलने पर ईपीएफओ बदले में आपको पीएफ खाते की शेष राशि की जानकारी भेजेगा।
- EPFO धारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर का नंबर पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड और EPFO मेंबर को UAN, KYC डिटेल्स में लिंक होना चाहिए।
- ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद, अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login# पर लॉग इन भी अपनी पासबुक देख सकते हैं।
- ईपीएफओ सदस्य ‘उमंग’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि और ईपीएफ विवरण देख सकते हैं।
- इसके लिए कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर जाएं और पासबुक देखें पर क्लिक करें।
- कर्मचारी भविष्य निधि में अपनी शेष राशि की जांच करने के लिए, आपको यूएएन दर्ज करना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा।