कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, बंद रहेंगे शासकीय कार्यालय, मिलेगा लाभ

employees

Employees Holiday : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही समस्त कार्यालय और संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए मतदान वाले जनपदों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। चुनाव दो चरणों में आयोजित होने हैं। ऐसे में 4 मई को प्रथम चरण के मतदान वाले दिन मतदान होने वाली जनपदों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं 11 मई को द्वितीय चरण का मतदान होना है। ऐसे में द्वितीय चरण के मतदान वाले जनपदों में भी 11 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi