Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, इन्हें मिलेगा लाभ, 8 सप्ताह में पूरी होगी प्रक्रिया!

pensioners pension

Employees Old Pension Scheme : देश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। एक तरफ जहां देश भर में देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ देश के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। दरअसल पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

8 सप्ताह के अंदर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश

वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं 8 सप्ताह के अंदर इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय की 2003 की एक अधिसूचना और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के 2020 के एक कार्यालय पत्र को खारिज कर दिया गया। जिसमें हाईकोर्ट द्वारा 1 जनवरी 2004 के विज्ञापन के अनुरूप केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ से वंचित रखा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi