कर्मचारियों-छात्रों के लिए अच्छी खबर, नवंबर में मिलेगा इन छुट्टियों का लाभ, अधिसूचना जारी

Government employees

School office Close : हरियाणा के कर्मचारियों, छात्रों और शिक्षकों के लिए काम की खबर है।राज्य सरकार ने नवंबर में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 2 दिन की छुट्‌टी घोषित की गई है।  22 और 25 नवंबर को स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

दरअसल, राज्य के 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति तथा 25 नवंबर 2022 को पंच व सरपंच के पद के लिए मतदान होना है, इसके चलते राज्य सरकार ने इन चारों जिलों के अधिकार क्षेत्र में कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।  जनप्रतिनिधि अधिनियम, 1951 तथा हरियाणा पंचायती अधिनियम, 1954 के तहत कार्यालयों में तथा परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)