शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा अवकाश का लाभ, कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव, मंत्री ने दिए निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
employees transfer

Employees, Employees holiday : राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत शिक्षकों को महत्वपूर्ण लाभ दिया जाएगा। उनके लिए अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री द्वारा  प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

उत्तराखंड में शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने के आदेश पर रोक लगा दी गई है। जिसके कारण शिक्षक संघ नाराज है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताबिक शिक्षकों को यात्रा अवकाश से वंचित करना उनके साथ अन्याय करना है। इसी बीच शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। शिक्षक और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

यात्रा अवकाश देने पर बनी थी सहमति

बता दे कि विभाग द्वारा शिक्षक और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश की सुविधा दिए जाने का आदेश जारी किया गया था लेकिन वित्त विभाग द्वारा इस आदेश पर रोक लगा दी गई थी।  4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक में शिक्षक और कर्मचारियों को यात्रा अवकाश देने पर सहमति बनी थी। जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 14 अगस्त को आदेश जारी किया था। हालांकि वित्त विभाग द्वारा इस आदेश पर रोक लगा दी गई थी।

आदेश पर रोक लगने की वजह से शिक्षक संघ नाराज हैं। इसके विरोध में 27 सितंबर को प्रदेश घर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांग पर अमल नहीं होता है तो शिक्षक संगठन का कहना है कि सभी शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे। 2020 में शासन ने यात्रा अवधि अवकाश की व्यवस्था को समाप्त कर दिया था।

हालांकि शिक्षक और कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए एक बार फिर से सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। मंत्री ने कहा है कि शिक्षकों की मांगों पर विचार किया जाएगा और इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News