हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ब्यौरा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू, ऐसे होगा वेतन का भुगतान, मिलेगा लाभ

employees news

Employees Salary Payment 2023 : उत्तर प्रदेश के 700 से ज्यादा निकायों के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब मानदेय में कोई गड़बड़ी नहीं होगी, वेतन का भुगतान समय पर और आसानी से हो सकेगा। इसके लिए नगर विकास विभाग ने मेक्टोई टेक्नोलॉजीज से ई-वेतन सॉफ्टवेयर की सुविधा शुरू की गई है, इसके जरिए सभी कर्मचारियों का वेतन सीधे खाते में डाला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के नगर विकास विभाग ने मेक्टोई टेक्नोलॉजीज से ई-वेतन नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है, इसके तहत 762 निकायों के कर्मचारियों का ब्यौरा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अबतक 31872 का ब्यौरा ऑनलाइन किया जा चुका है,  इनमें 19980 सफाई कर्मचारी हैं। हालांकि नगर निगमों का ब्यौरा अभी पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं हो पाया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)