Google Doodle : अपने स्टंट और रफ्तार से दुनिया को चौंकाने वाली Kitty O’Neil, ‘दुनिया की सबसे तेज महिला’ का खिताब हासिल

Google Doodle : आज 24 मार्च को गूगल ने अमेरिका की स्टंट कलाकार किटी ओ’नील को याद करते हुए गूगल डूडल अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ’नील (Kitty O’Neil) को समर्पित किया है। ये एक एथलीट थीं जिन्होने हवा, पानी, जमीन, रेगिस्तान हर जगह अपने कमाल के स्टंट दिखाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। वो इतनी तेज़ थी कि उनकी रफ्तार के आगे कोई नहीं ठहर पाता। जब वो ट्रैक पर रेसिंग कार दौड़ाती तो उनकी स्पीड को मैच करना लगभग नामुमकिन था। इसीलिए उन्हें ‘the fastest woman in the world’ के नाम से भी जाना जाता है।

किटी ओ’नील का आज 77 जन्मदिन है। 24 मार्च 1946 को ओ’नील का जन्म अमेरिका में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी में हुआ। उनकी मां अमेरिकी और पिता आयरिश थे। जब वो काफी छोटी थी को बीमारी के बाद उनकी सुनने की क्षमता चली गई। लेकिन किटी तो किसी और ही मिट्टी की बनी थीं। उन्होने इस बाधा को कभी भी किसी काम के आड़े नहीं आने दिया। उन्होने अपने पैशन ड्राइविंग को चुना। ड्राइविंग उनका पहला प्यार था लेकिन एक बार कलाई में चोट लग जाने के बाद ये करियर भी डगमगाने लगा। इसके बाद किटी ने पेशेवर एथलीट बनने की राह चुनी। वो वाकई खतरों की खिलाड़ी थीं। फिर चाहे आसमान से छलांग लगानी हो या वॉटर स्कीइंग हो..वो हर काम में बेहतरीन थीं। हेलीकॉप्टर से कूदना उनके स्टंट का खास हिस्सा था।

70 के दशक में उन्होने हॉलीवुड के शीर्ष स्टंट कलाकारों के संगठन स्टंट अनलिमिटेड में जगह बनाई। इसमें शामिल होने वाली वो पहली महिला थीं उन्होने द बायोनिक वुमन , वंडर वुमन, स्मोकी एंड द बैंडिट II, एयरपोर्ट ’77 और द ब्लूज़ ब्रदर्स सहित कई फिल्मों और टीवी सीरीज के लिए स्टंट डबल के रूप में काम किया और अपनी खास जगह बनाई। अपने काम के कारण वो इतनी फेमस हो गईं कि उनके जीवन पर भी एक फिल्म बन चुकी है जिसका नाम है ‘साइलेंट विक्ट्री: द किट्टी ओ’नील’। 1976 में रॉकेट से तेज चलने वाली कार चलाने के लिए उन्होने उस वक्त के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ा। 512.76 मील प्रति घंटे की गति से, उन्होंने  लगभग 200 मील प्रति घंटे के पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक किया और और इसके लिए उन्हें ‘फास्टेस्ट वूमेन’ के खिताब से नवाजा गया। 2 नवंबर, 2018 को उनकी मृत्यु हुई। 2019 में ओ’नील को ऑस्कर मेमोरियम पुरस्कार से नवाजा़ गया। वो भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी जीजीविषा और रफ्तार की कहानियां हमेशा लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News