नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने गुजरात में स्थित गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो (Gujarat Defence Expo) का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने 52 विंग वायु स्टेशन दीसा की आधारशिला भी रखी है। बता दें की गुजरात का डिफेंस एक्सपो देश का पहला ऐसा डिफेंस एक्सपो है, जहां केवल देश की कंपनियां की भाग लेंगी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा की एक्सपो 2022 नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है।” पीएम ने डिफेंस एक्सपो को युवा की शक्ति, संकल्प, सपना और सामर्थ्य बताया।
It is the first DefExpo where only Indian companies are participating. pic.twitter.com/n80uQvZeni
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2022
यह भी पढ़े…MP: लाखों पेंशनरों को जल्द मिलेगा तोहफा, महंगाई राहत में फिर 5% वृद्धि संभव! राज्य सरकार ने मांगी अनुमति
दीसा ऑपरेशनल बेस की आधारशिला रखते हुए पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया, और हमारी सेनाओं की ये उम्मीद आज पूरी हो रही है।” उन्होनें यह भी कहा की यह केंद्र देश की सुरक्षा का केंद्र बनेगा। अफ्रीका और भारत के संबंधों की चर्चा की इस दौरान प्रधानमंत्री ने की।
कोरोनाकाल में जब वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया चिंता में थी, तब भारत ने हमारे अफ्रीकन मित्र देशों को प्राथमिकता देते हुये वैक्सीन पहुंचाई। pic.twitter.com/apEESLs1Hv
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2022
पीएम ने यह भी कहा की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेनाओं ने उपकरणों की दो लिस्ट तैयार की है, जिनकी खरीददारी केवल देश में ही की जाएगी। उनके द्वारा 101 आइटम की एक और लिस्ट दी जाएगी। पीएम ने यह जानकारी भी दी की इस लिस्ट के बाद डिफेंस क्षेत्र के ऐसे 411 आइटम होंगे, जिन्हें भारत सिर्फ “मेक इन इंडिया” के तहत खरीदेगा।
Making India’s defence sector self-reliant. pic.twitter.com/UOrCl0xW9D
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2022
Addressing Defence Expo 2022 being held in Gandhinagar, Gujarat. https://t.co/YFaSC2xLKK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022