अब इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट
देश में कोरोना का कहर जारी है| आम से लेकर ख़ास तक सभी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं| अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं| सीएम खट्टर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है| उन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल क्वारनटीन में चले जाने की अपील की है| इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं|

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरा कोरोना टेस्ट किया गया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना टेस्ट करवाएं। मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें।’

बता दें कि खट्टर ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था| खट्टर की एसवाईएल मीटिंग के दौरान शेखावत से मुलाकात हुई थी| गजेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट 20 अगस्त को पॉजिटिव आई थी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News