मेरठ, डेस्क रिपोर्ट। मेरठ (Meerut) में एक स्कूली छात्रा के रेप और फिर मर्डर के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल छात्रा के दोस्त ने ही उसे बहाने से गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुषकर्म किया और फिर उसे धोखे से सल्फास की गोलियां खिला दी।
कोयले की कमी का असर MP पर भी, इंदौर में पॉवर कट से बढ़ी उद्योगी समस्याएं
बारहवीं की छात्रा के साथ हुई इस दरिंदगी के बाद रविवार को कुछ युवकों ने उसे इंसाफ दिलाने के लिए तेजगढी चौराहे पर कैंडल मार्च भी निकाला था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे और छात्रा उससे अक्सर शादी की बात करती थी। लेकिन आरोपी सूरज उससे शादी नहीं करना चाहता था और इसी कारण वो उसे रास्ते से हटाना चाहता था। इसे लेकर उसने प्लान बनाया और उसे एक गेस्ट हाउस में बुलाया। वहां पहले उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर बाद में अनाज में रखने वाली सल्फास की गोलियां कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दी। ये घटना सामने आने के बाद से ही शहर में रोष था और लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे। पुलिस ने घटना की जांच के लिए 8 टीमें लगाई थी और दो दिन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।