भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाने की कोशिश कर रहे एक शख्स को सरेआम उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब मंडप में पहली पत्नी पहुंच गई। आरोप है कि पति ने पहली पत्नी को धोखे से तलाक दे दिया और 8 साल की बेटी को भी छोड़कर दूसरी शादी करने चला था।
MP Weather: अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम! मप्र के इन जिलों में आज बारिश के आसार
मामला पटना का है, जहां शहर के नामी बिजनेसमैन सिद्धार्थ पर आरोप है कि वो पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी करने जा रहा था। सिद्धार्थ एक बड़े पब्लिकेशन का मालिक है और नम्रता सिंह नाम की महिला का कहना है कि वो उसकी पहली पत्नी है। दोनों की एक 8 साल की बेटी भी है। नम्रता का कहना है कि उसके पति ने धोखे से तलाक के कागजों पर दस्तखत ले लिए और एक्स पार्टी जजमेंट करवाकर अब दूसरी शादी रचाने चला था। शादी की रस्में चल ही रही थी कि भरे मंडप में नम्रता पहुंच गई और फिर वहां हंगामा शुरू हो गया। इस हंगामे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया।