IAS Transfer 2024: केंद्र सरकार ने सचिव स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 18 आईएएस के साथ-साथ एक IRS और एक IFoS अधिकारी का स्थानंतरण किया गया है। अफसरों को तबादले को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव अजय कुमार भल्ला ने आदेश जारी किया है। आईआरएस पंकज कुमार मिश्रा को वित्त सदस्य, परमाणु ऊर्जा आयोग, परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। आईएफओएस अधिकारी सुश्री ए नीरजा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
विवेक जोशी, वित्तीय सेवा विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार सिंह को रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। वह अपना पदभार में 31 अक्टूबर 2024 से संभालेंगे। काटिकिथाला श्रीनिवास को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात किया गया है। फिलहाल वह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं।
मनोज गोविल कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव पद से हटाकर वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। वंदना गुरनानी को कैबिनेट सचिवालय के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। चंद्रशेखर कुमार को अल्पसंख्य मामलों के मंत्रालय के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। फिलहाल वह पंचायती राज मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर कार्यरत हैं।
नीलम सम्मी राव को श्रम और रोजगार मंत्रालय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह केंद्र भविष्य निधि आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सचिव पद पर तैनात हैं। पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव पर पर तैनात किया गया है।
दीप्ति गौड़ मुखर्जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात किया गया है। दीप्ति उमाशंकर ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, राष्ट्रपति के पद पर सचिव रैंक और वेतन के साथ नियुक्त किया है। फिलहाल वह स्थापना अधिकारी और अतिरिक्त सचिव, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
सुकृति लिखी, अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, इस्पात मंत्रालय, विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें स्थानांतरित करके रासायनिक हथियार सम्मेलन भारत सरकार के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। संजीव कुमार, अध्यक्ष एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सचिव, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमरदीप सिंह भाटिया को आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात किया गया है। प्रशांत कुमार को विशेष कर्तव्य अधिकारी नवीन और नवीनकरण ऊर्जा मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया गया है। अशोक कुमार कालूराम मीना को विशेष कर्तव्य अधिकारी पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात किया गया है। किया गया है। नागराजू मद्दिराला को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है।