IAS Transfer 2024: कर्नाटक ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सरकार ने स्थानंतरण से संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव कपिल मोहन को राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव एस.आर उमाशंकर को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव पद पर तैनात किया गया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एस सेल्वाकुमार को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख बनाया गया है। साथ ही कौशल विकास विभाग का प्रमुख सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है।
डीपीएआर (ई गवर्नेंस) सचिव वी. पोन्नुराज को अतिरिक्त रूप से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। हसन जिला कलेक्टर आर गिरीश को केआईएडीबी के सीईओ और कार्यकारी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ एन शिवशंकर, कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी सदस्य को शहर प्रशासन के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। आईएएस अधिकारी अर्चना को हसन जिला कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।