IAS Transfer 2024: ओडिशा में सीएम का मोहन चारण माझी की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। 6 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। तबादले और नव नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग में आदेश जारी किया है।
कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है तो कई को मुक्त किया गया है। राज्य के दो विभागों में नए सचिवों की नियुक्ति हुई है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवरंजन कुमार सिंह को ओडिशा वन विकास निगम के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस पद पर तैनात विशाल कुमार देव को कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।
इन अधिकारियों को भी मिला अतिरिक्त प्रभार (IAS Officers Additional Charge)
ऊर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव हेमंत शर्मा की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त करते हुए ई एवं आईटी विभाग के प्रधान सचिव के रूप में बैच1996 के आईएएस अधिकारी विशाल कुमार देव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बैच 1997 के आईएएस अफसर संजय कुमार सिंह को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह ग्रामीण विकास विभाग के प्रभार सचिव और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के प्रधान सचिव भास्कर ज्योति सरमाया को ओपीटीसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इन अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग (IAS Posting Transfer List)
गिरीश एसएन को पंचायती राज एवं पेयजल विभाग का आयुक्त सह सचिव बनाया गया है। वह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद कार्यभार संभालेंगे। गुहा पूनम तपस कुमार को हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग का आयुक्त-सह सचिव बनाया गया है। वह आबकारी विभाग में आयुक्त-सह सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।