आंध्र प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य में एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 25 अधिकारियों का स्थानंतरण किया हुआ है। सभी को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल के नाम पर आदेश जारी किया है।
शासन द्वारा जारी आदेश के तहत कई विभागों के विशेष मुख्य सचिव और सचिव बदले गए हैं। कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं कई को एडिशनल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। जी. साई प्रसाद को जल संसाधन विभाग और मुख्यमंत्री के पदेन विशेष मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
कई अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार (IAS Transfer 2025)
- अजय जैन , आवास विभाग विशेष मुख्य सचिव को पर्यटन और संस्कृति, वाईएटीएंडसी विभाग के विशेष मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- बुद्धि राजशेखर लप एएचडीडीएंडएफ विभाग के मुख्य सचिव पद पर एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
- के. सुनीता को उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- डॉ. जी वाणी मोहन, मुख्य प्रशासन सचिव (जीपीएम एवं एआर) को पुरातत्व एवं संग्रहालय आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- पीयूष कुमार को वित्त विभाग में प्रधान वित्त सचिव पद पर तैनात किया गया है। साथ ही योजना विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- कोना शशिधर, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा और शासन सचिव, कौशल विकास विभाग के शासन सचिव के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- डॉ. एन युवराज को सचिव, बुनियादी ढांचा एवं निवेश विभाफ पद का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- मुदवतु एम नायक को समाज कल्याण विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही आदिवासी कल्याण विभाग के सचिव का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- प्रवीण कुमार को उद्योग एवं वाणिज्यक (खनन) विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। एपीएमडीसी एमडी पद का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है।
- एस सत्यनारायण को बीसी कल्याण विभाफ के सचिव पद पोस्ट किया गया गु। ईडब्ल्यूएस कल्याण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
एम.वी शेषगिरी बाबू, आईजी पंजीयन एवं स्टाम्प को श्रम आयुक्त पर पर नियुक्त किया गया है। के. कन्ना बहु को समाज कल्याण विभाग के सचिव पद से हटाकर सीआरडीए का आयुक्त बनाया गया है। पी. संपत कुमार, नगर आयुक्त, ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम को सीडीएमए पद पर नियुक्त किया गया है। जी. वीरपांडियन को आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त और एनएचएम के एमडी पर पर तैनात किया गया है।
go-rt-no-126-dated-20-01-2025-transfer-and-postings-of-certain-ias-officers-2