IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

Pooja Khodani
Published on -
ias transfer 2024

Bihar IAS Transfer 2024 : बिहार उपचुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है।राज्य सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इसमें कई विभागों के सचिव बदले गए हैं और कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

आईएएस संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग का सचिव और रचना पाटिल के पास निदेशक संग्रहालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

Bihar IAS Transfer List

  • 2008 बैच के आईएएस बी.कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव। जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के अतिरिक्त प्रभार ।
  • 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग के अतिरिक्त प्रभार ।  सचिव बने रहेंगे।
  • सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव 2010 बैच की आईएएस रचना पाटिल निदेशक संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अतिरिक्त प्रभार ।
  •  रचना पाटिल विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन निदेशक, संग्रहालय ।
  • मिनेन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम
  • राहुल कुमार निदेशक, संग्रहालय विशेष सचिव, वित्त ।
  • रंजीता श्रम आयुक्त निदेशक, सामाजिक कल्याण ।
  • गीता सिंह, अपर सचिव, खाद्य उपभोक्ता अपर सचिव, पशु मत्स्य ।
  • नवीन कुमार सिंह, डीएमडी, बिहार विकास मिशन अपर सचिव, समाज कल्याण ।
  • मो. इबरार आलम, अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण ।
  • कल्पना कुमारी, अनुश्रवण पदाधिकारी, पंचायती राज अपर सचिव, कृषि ।
  • नंद लाल आर्य, आप्त सचिव, मंत्री संतोष सुमन बंदोबस्त पदाधिकारी, नालंदा ।
  • रजनीश कुमार सिंह, अपर सचिव, गृह (कारा) निबंधन आईजी सह उत्पाद कमिश्नर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन ।
  • राजेश कुमार सिंह, एडीएम बेगूसराय, अपर सचिव, बीपीएससी । राकेश रंजन, ओएसडी, एनबीपीडीसीएल जीएम, बेल्ट्रॉन ।
  • राजेश कुमार, आप्त सचिव, मंत्री कृष्णनंदन पासवान बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया।
  • मो. अहमद महमूद, अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी ।
  • विनायक मिश्र, प्रशासनिक पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन निदेशक, मध्यान्ह भोजन ।
  • मो. वारिश खां, अपर आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल सचिव, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
  • राजेश भारती, ओएसडी, बिहार विकास मिशन श्रम आयुक्त ।
  •  संजय कुमार, आयुक्त, मनरेगा संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य ।
  • योगेन्द्र सिंह, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एसपीडी बिहार शिक्षा परियोजना, एमडी शैक्षणिक आधारभूत संरचना ।
  • आनंद शर्मा, निदेशक, पंचायती राज सीजीएम, बिहार विकास मिशन ।
  • अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसीईओ, जीविका आयुक्त मनरेगा।

IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News