नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है।एक तरफ मध्य और उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है तो वही दूसरी तरफ बिहार, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण समेत 12 राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) ने अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई है। आज 4 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP: आज से 37 जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, ये रहेंगे नियम, ऐसी रहेगी व्यवस्था
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी 5 अप्रैल को भारी बारिश होगी। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों, अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय क्षेत्र में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी और इस दौरान तेज आंधी एवं बिजली गिरने की भी संभावना है।
एक ट्रफ रेखा के तेलंगाना से आंतरिक तमिलनाडु तक रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक तक निचले स्तरों पर आने से केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। 5 अप्रैल के आस-पास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के संकेत है और 6 अप्रैल तक एक कम दबाव का क्षेत्र भी उसी क्षेत्र में विकसित हो सकता है।
MPPSC: 460 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 6 अप्रैल से आवेदन होंगे शुरू, जानें आयु-पात्रता
मौसम विभाग ने झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है, वही सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।अप्रैल 2022 में देश भर में औसत बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में लू का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो, अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat Wave) के आसार है। आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जताते हुए दिल्ली के दूर दराज के स्थानों पर 6 अप्रैल के बीच भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है।गुजरात में हीट वेव की संभावना है।
विभाग की मानें तो बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, विदर्भ और गुजरात, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में जम्मू और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है। राजस्थान के कोटा, बाड़मेर, वनस्थली, पिलानी, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू में लू चलेगी।