IMD Alert : दिल्ली-तेलंगाना सहित 12 राज्यों में अगले 48 घंटे भारी बारिश, वज्रपात भूस्खलन की चेतावनी, 12 क्षेत्रों में बढ़ेगा तापमान, इन क्षेत्रों में मानसून सक्रिय, जानें पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -

IMD Alert, Today Weather Update : मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। आंध्र, उड़ीसा सहित हैदराबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेलंगाना में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र गोवा में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान, गुजरात में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में कल तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी दिल्ली में भी तेज बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। इसी बीच बिहार झारखंड में फिलहाल मानसून सक्रिय नहीं है। जिसके कारण यहां के लोगों को बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश, UP के कुछ क्षेत्रों में बारिश 

लखनऊ और आसपास के इलाके में कुछ देर तक बारिश देखी जा सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली में इस पूरे सप्ताह रुक-रुक कर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान जताते हुए कुछ क्षेत्रों में अति तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एक बार फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है वहीं दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती।

शनिवार के बाद मौसम में परिवर्तन

हालांकि शनिवार के बाद मौसम में परिवर्तन लौटेगा। मानसून की सक्रियता-2 वेदर सिस्टम एक्टिव होने वाले हैं। जिसके बाद कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लखनऊ सहित आसपास के इलाके और नोएडा में झमाझम हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे मौसम विभाग द्वारा दी गई। जानकारी के मुताबिक तापमान में तीन से चार फीसद की गिरावट देखी जाएगी। 48 घंटे के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलते हुए कुछ क्षेत्रों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

बिहार में बारिश का दौर शुरू

बिहार के कई इलाकों में ठनका गिरने का Alert जारी किया गया है।इसके साथ ही बार फिर से बिहार में बारिश का दौर शुरू होगा। शनिवार से बिहार के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है। 29 जुलाई के बाद अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मानसून सहित कई सिस्टम की सक्रियता के कारण बिहार के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल 3 दिन के लिए कुछ क्षेत्रों में बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे।

झारखंड के कुछ क्षेत्रों में सूखे का अलर्ट

झारखंड में शनिवार से मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेगा। अगले 2 दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि झारखंड के कुछ क्षेत्रों में सूखे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान चिंता में है। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में मानसून की स्थिति ठीक नहीं है। मानसून लगातार आंख मिचोली खेल रहे कुछ क्षेत्रों में ना के बराबर बारिश हो रही है जबकि कुछ क्षेत्रों में अच्छी तेज बारिश की वजह से मौसम बिगड़ा हुआ है। फिलहाल जो स्थिति बारिश की है वह किसानों के लिए अनुकूल नहीं है। अभी तक केवल 236 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसने 45 फीसद की कमी रिकॉर्ड की गई है जबकि अभी तक 400 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। झारखंड के 3 जिले को छोड़ बाकी सारी स्थिति दयनीय बनी हुई है।

राजस्थान में 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा राजस्थान में 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में रेड ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान के मौसम की बात करें तो 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चमक का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात में मौसम विभाग द्वारा रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अजी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। फिलहाल गुजरात में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। हालांकि सोमवार से इन क्षेत्रों में बारिश में कमी देखने को मिलेगी।

MP और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई। हालांकि मानसून की रफ्तार एक बार फिर से धीमी हो रही है। जिसके बाद कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी का एहसास हो सकता है। नए सिस्टम सक्रिय होते ही बदलेगा। मौसम फिलहाल 3 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। \6 संभागों में मौसम विभाग पूर्वानुमान जताया गया है। साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रभाव देखे जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भी बारिश की गतिविधि पर विराम लगने वाला है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। शुक्रवार से एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उमस और गर्मी से परेशान जिलों में जल्द ही बारिश का कहर देखने को मिलेगा। वहीं क्षेत्रों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

इन राज्यों में तेज बारिश का पूर्वानुमान

गोवा महाराष्ट्र सहित केरल कर्नाटक तमिलनाडु अभी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में स्कूल में अवकाश घोषित किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 7 दिनों तक यह गतिविधि जारी रहने वाली है। उड़ीसा तेलंगना सहित आंध्रा के कई हिस्से में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। कुछ जगह पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

आंतरिक कर्नाटक और कर्नाटक के 4 जिलों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान

रायलसीमा अंडमान निकोबार कर्नाटक केरल सहित आंतरिक कर्नाटक और कर्नाटक के 4 जिलों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। केरल के 4 जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही फिलहाल गुरुवार की गतिविधि जारी रहेगी। गुरुवार के बाद मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होने पर बारिश की गतिविधि पर विराम लग सकता है।

भारी बारिश की चेतावनी जारी, येलो ऑरेंज अलर्ट जारी

असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को भूस्खलन से भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।

हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश 

वहीं हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा। 7 जिलों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। आसमान में बादलों का आवागमन जारी रहने वाला है। उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। 27 क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News