IMD Alert : MP समेत 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी, UP में रेड अलर्ट, बर्फबारी, 8 में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, जल्द सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें पूर्वानुमान

weather forecast

IMD Alert, Today Weather Update : राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को बचने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के कुछ हिस्से सहित केरल और कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही अंडमान निकोबार दीप समूह में भी मध्यम बारिश से ठंड बढ़ गई है। छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगना के 12 भाग में हल्की बारिश के साथ ही आज मावठ गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

वही राजस्थान सहित उत्तराखंड हिमाचल में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। शीत लहर के साथ ही कोल्ड वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। राजस्थान, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा पंजाब सहित मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार में कोल्ड डे की स्थिति जाहिर की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi