IMD Weather Today : अगले 7 दिन 15 राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, आज इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
mausam imd rainfall weather rainfall

Weather Today, IMD Alert : देश के मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। उड़ीसा, झारखंड से लेकर राजस्थान गुजरात तक तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया ।है इसके लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई क्षेत्रों में आंधी तूफान की भी संभावना व्यक्त की गई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने वाला है। जिसके कारण एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही मानसून की सक्रियता बढ़ाने की वजह से झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान दिल्ली और गुजरात में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

गुजरात में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ क्षेत्रों में तापमान में भी इजाफा देखा जाएगा। राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बादलों के आवागमन से बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। दिल्ली में भी आज मौसम बदलने के आसार हैं। हल्की बूदाबादी की संभावना जताई गई है।

बिहार झारखंड उड़ीसा में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार झारखंड उड़ीसा में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की सक्रियता के साथ ही बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव इन क्षेत्रों में बारिश का कारण बनेगा। झारखंड में 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रांची खूंटी लोहरदगा गुमला सिमडेगा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 27 सितंबर तक यह बारिश जारी रहने वाला है। पलामू गढ़वा सहित देवघर दुमका जामताड़ा और साहिबगंज में भी भारी बारिश के साथ आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सहित 12 जिलों में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है जबकि बुधवार को नई दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई। हालांकि तेज बारिश की संभावना से इनकार किया गया। दिल्ली में एक बार फिर से तापमान में थोड़ा इजाफा देखा जा सकता है। गाजियाबाद में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया, उसमें सौराष्ट्र, कच्छ के अलावा उड़ीसा के कुछ हिस्से, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया। इन स्थानों पर तेज बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, गोवा, अंडमान, निकोबार और तेलंगाना के कई हिस्से में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

गुजरात में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

गुजरात में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी एमपी में भी मौसम ऐसा बना रहेगा। हालांकि मध्य प्रदेश में 4 दिन के बाद एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। बंगाल की खाड़ी में बना रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के आगे बढ़ाने के साथ ही एक बार फिर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

हिमाचल उत्तराखंड के भी कई क्षेत्रों में वज्रपात और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। कुछ क्षेत्रों में आती तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पर्वतीय हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को भूस्खलन से सतर्क करने की सलाह दी गई है।

इधर मेघालय, नगालैंड ,मणिपुर, असम में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इन क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा गया। विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उड़ीसा में गरज चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। आंधी की रफ्तार तेज भी हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश

जिन क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना जताई गई है, उसमें उड़ीसा असम मेघालय नगालैंड मणिपुर और झारखंड को शामिल किया गया है।

इन राज्यों में ऑरेंज -येलो अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया, उसमें अरुणाचल प्रदेश असम, मेघालय, सौराष्ट्र कच्छ आंध्र प्रदेश और यणम शामिल है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में भी तेज बारिश देखी जा सकती है।

इन राज्यों में आंधी तूफान का अलर्ट

वहीं विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड मणिपुर त्रिपुरा ,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मिजोरम में भी आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी राज्यों में हवा चलेगी जबकि 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वी क्षेत्र में हवा चलने और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News