IMD Weather Today : इन राज्यों में मानसून की वापसी, दिल्ली समेत 12 राज्यों में 27 सितंबर तक बारिश, बिहार-झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
imd rainfall, imd weather update

IMD Alert, Today Weather Update  : झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित के जिला राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है ।झारखंड में अगले 7 दिनों तक बारिश का सूचना जारी रहने वाला है। वही बिहार में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में थम थमकर बारिश का सूचना जारी है।

बिहार झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्र सहित अगले दो दिनों तक गुजरात, राजस्थान में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। महाराष्ट्र विदर्भ और गोवा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पुणे में आती तेज बारिश देखी जा सकती है। 25 सितंबर के बाद साउथ वेस्ट मानसून पश्चिमी राजस्थान से वापस लौटने की कगार पर रहेगा। पूर्वी भारत की बात करें तो पश्चिम बंगाल सिक्किम बिहार में 27 सितंबर तक भारी बारिश देखी जाएगी जबकि झारखंड पश्चिम बंगाल में 23 से 28 सितंबर तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और तूफान की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में काफी व्यापक बारिश और तूफान की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, झारखंड और बिहार में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, गंगीय-पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में व्यापक बारिश और तूफान की संभावना है।

तेज बरसात की चेतावनी जारी

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 27 सितंबर के बीच भारी बारिश की गतिविधि देखी जाएगी। अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय में 25 सितंबर तक तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम भारत में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब में 25 सितंबर तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जबकि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा में 25 सितंबर तक तेज रफ्तार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कर्नाटक में 25 सितंबर को जोरदार बारिश की सजनी जारी की गई जबकि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में भी 25 सितंबर तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहने वाला है।

मूसलाधार बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी मध्य प्रदेश सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में 25 सितंबर तक और विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर तक भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के चारों जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 12 राज्यों में मूसलाधार बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

मानसून गिरफ्तार एक बार फिर तेज होने पर दिल्ली एनसीआर सहित 12 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 10 राज्यों में रुक-रुक कर और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग देश में एक बार फिर से मानसून की वापसी हो गई। बिहार में अलग-अलग स्थान पर बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। बिहार और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है।

इन क्षेत्रों में आंधी तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा केरल सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बिजली सहित तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हो सकती है।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इसके अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News