Weather Update : इस राज्य से जल्द होगी मानसून की विदाई, 8 राज्यों में 84 घंटे तेज बारिश, तूफान की चेतावनी, हथिया नक्षत्र में मूसलाधार बारिश, जानें IMD पूर्वानुमान

weather

IMD Alert, Weather Alert, Today Weather Update : कई राज्यों में बारिश की गतिविधि पर विराम लगा है। दिल्ली सहित बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है जबकि मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र में भी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवा आंधी और तूफान का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

उड़ीसा में भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारी बारिश के बीच भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई है। रेल सेवा पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही बिहार के 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवारी गर्मी देखने को मिल रही थी।

हथिया नक्षत्र शुरू होने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी

जिसके बाद अब हथिया नक्षत्र शुरू होने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 14 सितंबर से शुरू हुई उत्तरा नक्षत्र में बारिश होने के बाद अब हथिया नक्षत्र में भी भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। हथिया नक्षत्र 28 सितंबर को चढ़ेगा। हथिया नक्षत्र में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही मानसून की सक्रियता से बिहार में दक्षिण पूर्व, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में कई जगह पर भारी बारिश के आसार जताए गए हैं जबकि चक्रवाती सरकुलेशन बनने की वजह से भी मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। 28 सितंबर तक भागलपुर और आसपास के इलाके में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

झारखंड, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। झारखंड के 10 जिले सहित उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ सहित कानपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसके अलावा उड़ीसा में भी भारी बारिश देखने को मिली थी। हालांकि आज मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा भूस्खलन का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली में बारिश की संभावना 

दिल्ली में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बिहार, बंगाल सहित मध्य प्रदेश और विदर्भ महाराष्ट्र में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में फिलहाल बरसात की गतिविधि जारी रहने वाली है। पूर्वी राज्य में भी बारिश का सिलसिला फिलहाल बना रहेगा। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में जानकारी देते हुए कहा है कि असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है। रांची में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मेघालय, मणिपुर में भूस्खलन की भी स्थिति निर्मित होने के आसार जताए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है जबकि गुजरात, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिलेगी गोवा तमिलनाडु में भी आज गरज चमक के साथ अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक अंडमान निकोबार द्वीप समूह, कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात सहित कराईकल, कर्नाटक आदि क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

आंधी तूफान की चेतावनी

जिन राज्यों में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई। उसमें उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार दीप समूह सहित असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम को शामिल किया गया है।

इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश की चेतावनी

जिन क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार ,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु को शामिल किया गया है।

मौसम अलर्ट

  • मौसम विभाग द्वारा दी गई है। चेतावनी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी रेखा मध्य राजस्थान के नोखरा, जोधपुर और बाड़मेर जिले से होकर गुजर रही है। ऐसे में मानसून की सक्रियता की वजह से राजस्थान और गुजरात के कई क्षेत्रों में अति तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
  • उत्तर पश्चिम भारत में हल्के प्रति चक्रवात प्रवाह के कारण राजस्थान और पंजाब के मैदानी इलाके में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि सप्ताह के अंत में राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इसके बाद इन क्षेत्रों से मानसून की विदाई की संभावना व्यक्त की गई है।
  • छत्तीसगढ़ पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ है। जिसकी रेखा दक्षिण कोकण तक फैली हुई है। इसके कारण दक्षिणी प्रायद्वीपीय के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 26 से 28 सितंबर तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
  • 26 से 29 सितंबर तक कोकण और मध्य महाराष्ट्र में और 26 सितंबर को मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ ही भारी से मध्यम और व्यापक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • 29 सितंबर तक कर्नाटक रॉयल सीमा क्षेत्र सहित तमिलनाडु, अमरावती, तेलंगाना ,कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News