Semi -Con India के उद्घाटन सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाये भारत के 6 सूत्र

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बेंगलुरु में सेमी-कॉन इंडिया (Semi -Con India) सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए भारत के 6 सूत्र गिनाये। उन्होंने कहा कि आप सभी का स्वागत करते हुए आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे खुशी है कि ऐसा सम्मेलन भारत में हो रहा है। आखिरकार, सेमी-कंडक्टर दुनिया में जितनी हम कल्पना कर सकते हैं, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक सेमी-कंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में भारत को प्रमुख भागीदारों में से एक के रूप में स्थापित करना हमारा सामूहिक उद्देश्य है। हम हाई-टेक, उच्च गुणवत्ता और उच्च विश्वसनीयता के सिद्धांत के आधार पर इस दिशा में काम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर नई अपडेट, कब बढ़ेगी 50000 तक सैलरी? जानें यहां

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की उन विशेषताओं को गिनाया जो इस दिशा मेंमहत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के सेमी-कंडक्टर प्रौद्योगिकियों के लिए एक आकर्षक निवेश के छह कारण देखता हूं। सबसे पहले, हम 1.3 अरब से अधिक भारतीयों को जोड़ने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि UPI आज दुनिया का सबसे कुशल भुगतान ढांचा है। हम स्वास्थ्य और कल्याण से लेकर समावेश और सशक्तिकरण तक शासन के सभी क्षेत्रों में जीवन को बदलने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – इस मुस्लिम IAS अधिकारी ने मिलाई मोहन भागवत के साथ कदमताल, बोले देश हित में ऐसा जरूरी

दूसरा, हम भारत के लिए अगली प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। हम छह लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की राह पर हैं। हम 5G, IoT और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में क्षमताओं को विकसित करने में निवेश कर रहे हैं।

पीएम ने तीसरा बिंदु गिनाते हुए कहा कि भारत मजबूत आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। हमारे पास दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्टअप इको-सिस्टम है। हर कुछ हफ्तों में नए यूनिकॉर्न आ रहे हैं। भारत में सेमी-कंडक्टर की अपनी खपत 2026 तक 80 बिलियन डॉलर और 2030 तक 110 बिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें – MP Weather : 2 वेदर सिस्टम एक्टिव, 27 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

चौथा, हमने भारत में व्यापार करने में आसानी में सुधार के लिए व्यापक सुधार किए हैं। पिछले साल, हमने 25,000 से अधिक अनुपालनों को समाप्त कर दिया और लाइसेंसों के ऑटो-नवीनीकरण की दिशा में जोर दिया। डिजिटलीकरण भी नियामक ढांचे में गति और पारदर्शिता ला रहा है।

और पांचवां, हम 21वीं सदी की जरूरतों के लिए युवा भारतीयों के कौशल और प्रशिक्षण में भारी निवेश कर रहे हैं। हमारे पास एक असाधारण सेमी-कंडक्टर डिज़ाइन टैलेंट पूल है जो दुनिया के 20% सेमीकंडक्टर डिज़ाइन इंजीनियरों को बनाता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News