कोरोना को लेकर INDIA अलर्ट, VC के जरिये PM ने की सभी राज्यों के CM से बात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस विश्व के लिए खतरा बन चुका है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च दिन गुरुवार को रात 8:00 बजे देश की जनता को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने सभी जनता से स्वयं पर संयम रखने एवं सतर्क रहने के लिए कहा था। उन्होंने 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक सभी देशवासियो से स्वयं पर “जनता कर्फ्यू” लगाने की बात भी की है। कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की है। इस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस से बचाव एवं उसके रोकथाम के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की गई है।

आपको बता दें कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे। यह बैठक शाम 4:00 बजे शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में कोरोना वायरस से बचाव के अलावा राज्यों के कैपेसिटी बिल्डिंग और लोकल हेल्प ऑफिशियल पर भी चर्चा की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News