Indian Air Force में शामिल होंगे और 10 राफेल, बढ़ेगी मारक क्षमता

rafale

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की ताकत में जोरदार इजाफा होने जा रहा है। एक महीने के अंदर भारतीय वायु सेना (IAF) के बेड़े में एडवांस ट्क्नोलॉजी से लैस 10 राफेल (Rafale) विमान शामिल होने वाले हैं। इन्हें नए स्क्वाड्रन मेंं शामिल किया जाएगा। नए विमानों के आने के बाद कुल राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या 21 हो जाएगी। इनमें से 11 अंबाला बेस पर तैनात है, जो 17 स्क्वॉड्रन का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें:-Cyber Crime: अनजान नंबर का वीडियो कॉल रिसीव ना करें, हो सकते हैं ब्लैकमेलिंग का शिकार


About Author
Avatar

Prashant Chourdia