Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार , पंजाब समेत 15 से 17 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों को नवंबर तक विस्तार दिया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
अगस्त से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09804 कोटा इंदौर स्पेशल प्रति मंगलवार दोपहर 2 बजकर 10 बजे पर कोटा से रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।वापसी में इंदौर-कोटा(09803) ट्रेन प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।यह ट्रेन 30 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी।
- इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
- गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 28 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन 13.30 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर,आरा,बक्सर, प्रयागराज ,गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आज 29 जुलाई 2024 से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन 08.00 बजे आनंद विहार से खुलकर, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, 23.10 बजे सोनपुर, हाजीपुर रुकते हुए देर रात्रि 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 19 अगस्त के बीच चार ट्रिप चलेगी। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को शाम 07:45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 03:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और उसी दिन रात को 09:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।
- गाड़ी संख्या 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 04, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, पनवेल, रत्नागिरी, नांदगांव रोड, और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.2024 से 19.08.2024 तक प्रत्येक सोमवार को आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 21.16 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से आसनसोल के लिए 30.07.2027 से 20.08.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 03.15 बजे प्रस्थान कर 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस ट्रेन का चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर एवं पटना जंक्शन पर रुकेगी। शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 06, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 07, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, पनवेल,रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड,अंकोला, सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी।
- पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे पटना से चलेगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब 2 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलाया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से साहिबगंज के लिए 28 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.15 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को साहिबगंज से 15.15 बजे खुलकर 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पीरपैंती, भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, मोकामा, बाढ़, पटना साहिब, पटना जंक्शन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल का वारिसलीगंज स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से 2-2 मिनट का ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 18.47 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी और यहां से 18.49 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.40 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी और 02 मिनट के बाद 06.42 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।
नवंबर तक चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर, 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 01 दिसम्बर, 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल 25 अगस्त, 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 27 अगस्त, 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी साप्ताहिक स्पेशल 29 अगस्त, 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल 30 अगस्त, 2024 तक।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।