यात्री कृपया ध्यान दें! अक्टूबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, एक दर्जन से ज्यादा निरस्त, कईयों के रूट में बदलाव, देखें पूरा शेड्यूल

अक्टूबर महीने में  चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल और अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहने वाली है, बुकिंग से पहले यात्री ट्रेन का ताजा स्टेटस चेक कर लें।

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा 1 दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई है, वही कईयों के रुट में भी बदलाव किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार जैसे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।

इसके अलावा दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है. इसके अतिरिक्त, 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी

अक्टूबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल – यह स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार एवं को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद, लखनऊ,गोरखपुर छपरा तथा  हाजीपुर रुकते हुए 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल – यह स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करके हाजीपुर, दूसरे दिन छपरा, गोरखपुर, ,लखनऊ, मुरादाबाद रुकते हुए आनन्द विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल 04.11.2024 एवं 05.11.2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर 13.20 बजे जहानाबाद, 14.20 बजे गया, 15.58 बजे कोडरमा, 18.00 बजे नेसुब गोमो एवं 21.25 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 01491 पुणे निजामुद्दीन स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर एवं 01 नवम्‍बर को पुणे से शुक्रवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (06.40/06.50, शनिवार) होते हुए शनिवार को 19.00 बजे निजामुद्दीन स्‍टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 01492 निजामुद्दीन पुणे स्‍पेशल 26 अक्‍टूबर एवं 02 नवम्‍बर को निजामुद्दीन से शनिवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(10.20/10.30, रविवार) होते हुए रविवार को 23.55 बजे पुणे स्‍टेशन पहुंचेगी।
  • सरहिन्द -सहरसा विशेष ट्रेन 04525 का संचालन 7, 14, 21, 28 अक्टूबर और 4, 11, 18 नवंबर 2024 को किया जाएगा। यह ट्रेन सरहिन्द से हर सोमवार सुबह 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए अगले दिन सहरसा शाम 5 बजे पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से अम्बाला कैंट के बीच ट्रेन 04526 का संचालन 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5, 12, 19 नवंबर 2024 को किया जाएगा। ट्रेन हर मंगलवार शाम 7:15 बजे सहरसा से चलेगी और अगले दिन रात 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी

अक्टूबर में रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • 30 सितंबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ।
  • 01 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ।
  • 30 सितंबर से 10 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस ।
  • 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ।
  • 03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ।
  • 01 से 09 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ।
  • 02 से 10 अक्टूबर’ 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
  • 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।
  • 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल ।
  • 03, 07 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस ।
  • 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस ।
  • 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।
  • 05, 09 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 06 एवं 08 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।
  •  07 एवं 09 अक्टूबर’ 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  •  06 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ।
  • 07 अक्टूबर’ 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ।
  • 03 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ।
  • 05 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
  •  03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल ।
  •  03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल ।
  •  05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल ।
  •  05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।
  •  02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल ।
  •  03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • अमृतसर से 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैंट, अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • पटना जं. से 29, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22345 पटना जं.-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • आजमगढ़ से 5 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। ठहराव सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • जयनगर से 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • अमृतसर से 28, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं.,अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • किशनगंज से 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • अजमेर से 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़ मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • अहमदाबाद से 27, 29 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दरियाबाद, रूदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • दरभंगा से 28, 30 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अयोध्या धाम जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या कैंट, सोहावल, रूदौली एवं दरियाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • जयनगर से 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • अमृतसर से 27, 29 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • मऊ से 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News