रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मंगलवार-बुधवार से इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

गाड़ी संख्‍या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 मई से 2 जुलाई तक चलेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं एमपी के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

Railway

Indian Railway/Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों, लगातार बढ़ती भीड़ और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों के रास्ते समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें मई की अलग अलग तारीखों से चलेगी। इनमें से कुछ ट्रेनें आज 13 मई से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा कई वीकली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

मई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 07390 गोमतीनगर-बेलगावि से 14 मई से दो जुलाई तक हर मंगलवार को शाम 7:45 बजे चलकर रात 8:30 बजे ऐशबागहोकर तीसरे दिन दोपहर 3:15 बजे बेलगावि पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मई से शुरू हो गई है जो 30 जून 2024 तक चलेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 मई से 2 जुलाई तक चलेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में  भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना,भागलपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 02309 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 15, 22, 29 मई, 5, 12, 19 एवं 26 जून को प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02310 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 14,17,20 और 23 मई को साबरमती से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 15,18,21 और 24 मई को हरिद्वार से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली केंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

इन वीकली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

  • गाड़ी संख्या 07046 सिकंदराबाद-डिब्रूगढ़ स्पेशल की सेवा को 20 मई से बढ़ाकर 24 जून कर दी गयी है और यह हर सोमवार को खुलेगी।गाड़ी संख्या 07047 डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल की सेवा को 23 मई से बढ़ाकर 27 जून कर दी गयी है, जो प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी।
  • गाड़ी नंबर 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 13 मई, 2024 को गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 14 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
  • प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 28 मई तक चलने वाली गाड़ी संख्या 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल अब जून में भी 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 तारीख को भागलपुर से चलेगी। 20 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलने वाली 03484 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल अब 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 जून को नई दिल्ली से चलेगी।
  • प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 30 मई तक चलने वाली 03413 मालदा-नई दिल्ली समर स्पेशल अब 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 25 व 30 जून को मालदा से चलेगी। 31 मई तक हरेक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से चलने वाली 03414 नई दिल्ली-मालदा समर स्पेशल अब 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 जून को भी नई दिल्ली से चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News