Indian Railways Update : आज रद्द रहेंगी 159 ट्रेन, IRCTC ने जारी की लिस्ट

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी ने (Indian Railways, IRCTC Updates) ने आज गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों के चलते 159 ट्रेन रद्द (IRCTC Train Cancelled Today 20 October 2022) की हैं। इनमें से 140 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, जबकि 19 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

बताया गया है कि रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,  पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes अथवा NTES पर इन ट्रेनों की पूरी डिटेल देखें। आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ कुछ ट्रेनों की लिस्ट (IRCTC Cancelled Train List Today) दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें – मैटरनिटी लीव जाने से पहले एसआई की थाने में गोद भराई, वीडियो में खिलखिलाकर हंसती दिखीं

00113  BHIWANDI ROAD (BIRD)- SANKRAIL GOODS TERMINAL (SGTY)

01135 BHUSAVAL JN (BSL) – DAUND JN (DD)

01535  PUNE JN (PUNE) – PHALTAN (PLLD)

01536  PHALTAN (PLLD) – PUNE JN (PUNE)

01537  LONAND (LNN) – PHALTAN (PLLD)

01538 PHALTAN (PLLD) – LONAND (LNN)

01539 PUNE JN (PUNE) – SATARA (STR)

01540 SATARA (STR) – PUNE JN (PUNE)

01605 PATHANKOT (PTK) – JAWLMUKHI ROAD (JMKR)

01606 JAWLMUKHI ROAD (JMKR) – PATHANKOT (PTK)

01607 PATHANKOT (PTK) – JOGINDER NAGAR (JDNX)

01608 BAIJNATHPAPROLA (BJPL) – PATHANKOT (PTK)

01609 PATHANKOT (PTK) – BAIJNATHPAPROLA (BJPL)

01610 BAIJNATHPAPROLA (BJPL) – PATHANKOT (PTK)

01671 ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT) – UDHAMPUR (UHP)

01885 BINA JN (BINA) – DAMOH (DMO)

01886 DAMOH (DMO) – BINA JN (BINA)

03085 AZIMGANJ JN (AZ) – NALHATI JN (NHT)


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News