Indigo ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज डिलीवरी सर्विस

Avatar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयरलाइन (Airline) इंडिगो (Indigo) ने डोर-टू-डोर बैगेज डिलीवरी (Door-to-door Baggage Delivery) सेवा प्रदान करने के लिए ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म (On-demand platform) कार्टरपॉर्टर (Carterport) के साथ साझेदारी की है। एयरलाइन प्रमुख ने कहा कि डोर-टू-डोर बैगेज सर्विस के तहत इंडिगो यात्रियों का सामान घर से उठाकर उनकी आखिरी डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा। एयरलाइन ने 1 अप्रैल से नई दिल्ली और हैदराबाद में सेवा शुरू की। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरू में डोर-टू-डोर बैगेज डिलीवरी लांच करेगी।

यह भी पढ़ें:- Covid-19 : ब्रिटेन ने लगाया पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री पर बैन, 3 अन्य देश भी शामिल


About Author
Avatar

Prashant Chourdia