श्री रामायण यात्रा पर नवंबर में लेकर जाएगी IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रभु श्रीराम (Lord Shri Ram) के भक्तों को IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन एक बार फिर श्री रामायण यात्रा पर लेकर जाने वाली है। IRCTC ने ट्रेन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 18 नवम्बर 2022 को श्री रामायण यात्रा पर दिल्ली से लेकर जाएगी।

भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े अद्भुत और खूबसूरत तीर्थ स्थलों के दर्शनों का एक और मौका IRCTC दे रहा है।  IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Shri Ramayana Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train) पर्यटकों को रामायण में वर्णित तीर्थ स्थलों पर लेकर आएगी। पहली यात्रा की सफलता के बाद IRCTC ने पिछले दिनों नया शेड्यूल जारी कर दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....