IRCTC South India Gaurav Yatra : दक्षिण भारत देश का वो खूबसूरत हिस्सा है जहाँ हमारी पुरातात्विक महत्व की विरासत, धार्मिक महत्व की विरासत भरपूर है। देश और दुनिया के लोग दक्षिण भारत के मंदिरों की वास्तुकला और खूबसूरती देखने यहाँ आते हैं और फिर इसके कायल हो जाते हैं।
आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC ) पर्यटकों को देश दुनिया के खूबसूरत और महत्वपूर्ण स्थलों का टूर कराता है, इस बार IRCTC ने दक्षिण भारत की सैर का टूर बनाया है, ये टूर 10 रात 11 दिन का है और इसी महीने 23 मई को सीएसएमटी स्टेशन से जायेगा।
![IRCTC लेकर जा रहा दक्षिण भारत यात्रा पर, 23 मई को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, टूर डिटेल यहाँ जानें](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/05/mpbreaking00559923.jpg)
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
आईआरसीटीसी ने जो टूर शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक इस टूर में दक्षिण भारत के आलग अलग क्षेत्रों में स्थित भव्य मंदिरों के दर्शन पर्यटक कर सकेंगे। पूरे टूर में मैसूर, बेंगलौर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति जैसे विश्व प्रसिद्द डेस्टिनेशन कवर होंगे।
इतना देना होगा प्रति व्यक्ति किराया
पूरा टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराया जायेगा जिसमें यात्रियों को स्लीपर (इकोनोमी क्लास) , 3 AC (कम्फर्ट क्लास) और 2 AC (डीलक्स क्लास ) में यात्रा कराई जाएगी, स्लीपर क्लास का किराया 17,490/- रुपये, 3 AC का किराया 30,390/- और 2 AC का किराया 36,090/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
इन प्रसिद्द पर्यटन स्थलों की कर सकेंगे सैर
- मैसूर: महाराजा का महल, ललित महल महल, देवी चामुंडी हिल्स मंदिर, कृष्णराज बांध, वृंदावन गार्डन, सेंटफिलोनेना चर्च और मैसूर चिड़ियाघर जाएँ
- बैंगलोर: लालबाग बॉटनिकल गार्डन, टीपू सुल्तान का महल और बैल मंदिर
- रामेश्वरम: श्री रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोडी
- मदुरै: मीनाक्षी मंदिर
- कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर
- तिरुवनंतपुरम: पद्मनाभस्वामी मंदिर और कोवलम बीच
- तिरुपति: भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर और देवी पद्मावती मंदिर
भारत गौरव ट्रैन की दक्षिण भारत गौरव यात्रा के साथ घूमो बैंगलोर से कन्याकुमारी तक ! 10 रात / 11 दिन की इस यात्रा के ज़रिये आपको दक्षिण भारत के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन का मौका मिलेगा।
आज ही अपनी सीट बुक करने के लिए ब्राउज करें https://t.co/pfJxDjeI08
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 17, 2023