भारतीय रेलवे (Indian Railways) का इतिहास जितना अधिक पुराना है, उतना ही अधिक रोचक भी है। पुराने पन्नों को पलट कर देखा जाए, तो गिने-चुने चुनिंदा ट्रेनें चलाई जाती थी। वहीं, जरूरत के हिसाब से ही रेलवे स्टेशन बनाए गए थे, ताकि लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता गया… वैसे-वैसे प्लेटफार्म को भी नया रूप मिलने गया। हालांकि, धरातल पर अभी भी कुछ रेलवे प्लेटफॉर्म्स ऐसे हैं, जिनका रिनोवेशन नहीं हुआ है और वह पुराने ही है। वहीं, कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है।
रेल नेटवर्क इतना बड़ा है कि रोजाना यहां से 1300 से भी अधिक ट्रेनें संचालित की जाती हैं, जो कि देश के हर एक कोने के लिए रवाना होती है। इससे पैसेंजर्स को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होती है।

विश्व का चौथा बड़ा नेटवर्क
दूरी और क्षेत्रफल के साथ ही लोगों की आबादी के अनुसार रेलवे प्लेटफॉर्म्स बनाए गए हैं। कुछ रेलवे प्लेटफार्म बड़े स्तर पर होते हैं, तो कुछ छोटे होते हैं, जहां चुनिंदा गाड़ियां ही रुकती है। इस तरह यह विश्व का भी चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है, जिसके विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से जारी है। आए-दिन रेलवे द्वारा नए-नए नियम भी बनाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके।
भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरे देश भर में कुल 8,800 रेलवे स्टेशन है। आज हम आपको भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां हर दिन करोड़ की कमाई होती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन से हर दिन करीब 10 करोड रुपए की कमाई रेलवे डिपार्टमेंट को होती है। साल 2024-25 में इस रेलवे स्टेशन ने 3337 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इस तरह यह देश के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन की लिस्ट में टॉप पर आ चुका है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station)
दरअसल, इस रेलवे स्टेशन का नाम नई दिल्ली है, जो कि देश की राजधानी भी है। यहां से लोकल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, दूरंतो, वंदे भारत, राजधानी सहित अन्य बहुत सारी ट्रेन संचालित की जाती हैं। 24 घंटे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है। यहां कुल 16 प्लेटफार्म है, जहां से प्रतिदिन 250 से अधिक ट्रेनें चलती हैं। इस स्टेशन का कोड NDLS है।