Jairam Ramesh On Exit Polls : कल हमने इंडिया गठबंधन की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक की और उस बैठक से यह साफ तौर पर जाहिर है कि गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, ऐसे में एग्जिट पोल द्वारा दिखाए जा रहे आंकड़ों पर विश्वास करना बिल्कुल ही गलत दिखाता है।
यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का। जयराम अपने बयान में साफ तौर पर विभिन्न एग्जिट पोल एजेंसियों द्वारा दर्शाए गए आंकड़ों को सिरे से नकारते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इन एक्जिट पोल के आंकड़ों को मैनेज्ड बताया और इसे बीजेपी की साजिश तक कह डाला।
जयराम रमेश ने कहा कि विभिन्न एग्जिट पोलों द्वारा दर्शाए जा रहे आंकड़े एक मनोवैज्ञानिक खेल है जो हमारा मनोबल तोड़ने के लिए है। लेकिन मैं इंडिया के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम 295 सीटें लेकर आएंगे।
इतना ही नहीं जयराम रमेश ने यहां तक कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न जिलों के कलेक्टरों पर दबाव बनाया जा रहा है अपने पक्ष में एक माहौल खड़ा किया जा रहा है। लेकिन मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि वे जा रहे हैं जा रहे हैं जा रहे हैं।
पोस्टल बैलट की गिनती को लेकर भी जयराम रमेश ने संशय की स्थिति बताई है और कहा है कि संभव है पोस्टल बैलट की गिनती ना हो और इसको लेकर हम इस बात की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करने जा रहे हैं।