देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एनवी रमना, जानें वकील से CJI तक का उनका सफर

cji

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश (cji) के रूप में जस्टिस एनवी रमना (justice nv ramana) पद संभालेंगे। वे 24 अप्रैल 2021 से भारत (india) के अगले चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) ने जस्टिस एनवी रमना को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (chief justice of india) के रूप में नियुक्त किया है। नियम (rules) के अनुसार वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति (retirement) होने के एक महीना पहले ही केंद्र को अगले मुख्य न्यायाधीश या सीजेआई का नाम देना होता है। फिलहाल 26 अगस्त, 2022 तक जस्टिस एनवी रमना का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के न्यायाधीश के रूप में है।

आपको बता दें कि नयमानुसार वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एनवी रमना के नाम की सिफारिश अगले सीजेआई के तौर पर की थी। वर्तमान सीजेआई का अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश करते हुए पत्र भेजने के बाद केंद्र अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को नियुक्त किए जाने का कार्य आरंभ कर देता है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News