कर्नाटक : 27 अप्रैल से 14 दिन का लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सेवाओं की छूट

Lockdown

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कर्नाटक (Karnataka) में येदियुरप्पा सरकार ने 14 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। लॉकडाउन 27 अप्रैल रात 9 बजे से लागू होगा। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। कंस्ट्रक्शन, विनिर्माण और कृषि क्षेत्र में काम करने की अनुमति रहेगी।

मप्र के ‘ड्राइव इन सिनेमा’ में भी होगा टीकाकरण, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसे रोकने लॉकडाउन लगाना जरूरी है। इसके लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है और उनसे सहयोग से ही हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सामान की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान किसी को राज्य में और राज्य से बाहर यात्रा की अनुमति नहीं रहेगी। इमरजेंसी स्थिति में ही इसकी अनुमति दी जा सकेगी। पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर में तेजी से उछाल आया है जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। रविवार को कर्नाटक में 34 हजार से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, इसी के साथ कुल केस 13.49 लाख के पार पहुंच गए हैं। कर्नाटक सरकार ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News